पाकुड़: Police Entered Adivasi Hostel Night Clash Both Sides : झारखंड के पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कालेज आदिवासी छात्रावास के छात्रों और पुलिस के बीच शुक्रवार देर रात झड़प हो गई। इस झगड़े में पुलिसकर्मियों ने छात्रों की पिटाई की। बचाव व मारपीट में छह पुलिस कर्मी एवं 10 आदिवासी छात्र घायल हो गए हैं। घायल छात्रों को पाकुड़ सदर अस्पताल (Pakur Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया है।
Police Entered Adivasi Hostel Night Clash Both Sides : पुलिस कर रही अपना बचाव, छात्रों पर लगाया आरोप
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अपहरण की सूचना पर मोबाइल लोकेशन की जांच करते हुए पुलिस टीम छात्रावास पहुंची थी। पूछताछ के दौरान ही छात्रों ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे तो उन पर भी हमला किया। घटना को लेकर नगर थाना के पुलिस अधिकारी अभिषेक कुमार और नागेंद्र कुमार ने 100 छात्रों के खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज कराया है।

Police Entered Adivasi Hostel Night Clash Both Sides : आक्रोश रैली को रोकने के लिए डाला जा रहा था दबाव
वहीं दूसरी ओर छात्र नेता कमल मुर्मू ने मीडिया को बताया कि छात्रों ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ शनिवार को आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया था। पुलिस अफसरों ने देर रात छात्रावास पहुंचकर रैली रोकने का दबाव डाला। छात्रों के इंकार करने पर लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी।

Police Entered Adivasi Hostel Night Clash Both Sides : क्या बोले बाबूलाल मरांडी
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा है कि “बांग्लादेशी मुसलमानों के अवैध घुसपैठ के विरूद्ध प्रदर्शन करने वाले युवा छात्रों की शुक्रवार देर रात हेमंत सरकार की पुलिस ने छात्रावास में घुसकर बर्बरता पूर्वक पिटाई की है। छात्रों के ऊपर हुए इस कायरतापूर्ण हमले की वीभत्स तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।”
Police Entered Adivasi Hostel Night Clash Both Sides : स्थानीय नेताओं ने की घायल छात्रों से मुलाकात
अस्पताल में इलाजरत छात्रों से स्थानीय भाजपा नेता बाबुधन मुर्मू, अमृत पांडेय सहित अन्य नेताओं ने छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
Read Also-Kupwara Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादी हमला, एक आतंकी ढेर, तीन जवान घायल

