Home » रांची में बिल्डर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,पिस्टल बरामद

रांची में बिल्डर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,पिस्टल बरामद

by The Photon News Desk
firing-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Ranchi Builder Suicide  : झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट रोड़ में रहने वाले बिल्डर नीरज सहाय ने गुरूवार को अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव मृतक को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि बिल्डर के कमरे में अचानक गोली चलने की आवाज आई तो घर के लोग उसके कमरे में पहुंचे।

कमरे में बिल्डर का शव पड़ा हुआ था और जमीन पर पिस्टल गिरा हुआ था। पुलिस का कहना है कि पिस्टल लाइसेंसी था। बिल्डर को पारस अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि बिल्डर अपने कारोबार को लेकर पिछले कुछ दिनों से परेशान था।

पुलिस बिल्डर के मोबाल का काल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस को अभी तक बिल्डर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिटी एसपी ने पूरे मामले की जांच की जिम्मदारी हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को दी है।

Related Articles