Home » Ranchi Murder Case: टांगी से प्रहार कर भाई-भाभी को मार डाला, सौतली मां व भतीजे को किया जख्मी

Ranchi Murder Case: टांगी से प्रहार कर भाई-भाभी को मार डाला, सौतली मां व भतीजे को किया जख्मी

by Rakesh Pandey
Ranchi Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Ranchi Murder Case: राजधानी के समीपवर्ती खूंटी जिले में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयनारा झोरा टोली गांव में शुक्रवार की रात एक सौतेले भाई ने टांगी के प्रहार से भाई-भाभी की हत्या कर डाली।

वहीं, भतीजे तथा सौतेली मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया। भाई-भाभी का हत्यारा उसी परिवार का लूटो मल्लाह नाम का व्यक्ति है।

Ranchi Murder Case: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पुलिस ने एक्शन लेते हुए लूटो नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतकों के नाम सुकरा मल्लाह (48) व उसकी पत्नी बिरसमनी मलाइन (45) हैं जबकि जो घायल हुए हैं उनके नाम मृतक का सुकरा का बेटा राजो मल्लाह (25) और सुकरा की मां मंगरी मलाइन (70) है। इन सभी पर बांस की बल्ली तथा टांगी से हमला किया गया है।

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी विकास जायसवाल घटना स्थल पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेज दिया है। वही घर पर ही छुपे आरोपी लूटो मल्लाह को टांगी के साथ गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया।

Ranchi Murder Case: दोनों भाई बिहार में ईंट भट्ठे पर करते थे मजदूरी

बताया जाता है कि करीब नौ महीने पहले दोनों सौतेले भाई सुकरा मल्लाह व लूटो मल्लाह बिहार के बाहपुर में किसी ईंट भट्ठा में मजदूरी करने गए थे। करीब नौ महीने तक वहां काम करने के बाद एक सप्ताह पूर्व ही दोनों घर लौटे थे। शुक्रवार को सुकरा व लूटो मल्लाह नजदीक ही बाजार से नशापान कर घर आए थे। उसके बाद यह घटना घटी।

Ranchi Murder Case: बातचीत और बहस के बाद बढ़ा विवाद

बाजार से नशा करने के बाद घर लौटने पर दोनों सौतेले भाई आंगन में बातचीत कर रहे थे। शुरू में तो घरवालों को लगा कि दोनों में सामान्य बातचीत हो रही है लेकिन बातचीत करते-करते अचानक लूटो ने घर में रखे बांस की बल्ली उठा ली और उससे सुकरा को पीटने लगा।

यह देखकर उसकी पत्नी बिरसमनी बीच बचाव करने आयी। लूटो बिरसमनी को भी मारने लगा। इसी बीच उसने घर में रखे टांगी को उठा लिया। उसी टांगी से पति-पत्नी के गले व सर पर जोरदार प्रहार कर लहूलुहान कर दिया।

इसके बाद लूटो टांगी को लेकर सुकरा के बेटा राजो मल्लाह व बहु आशा मलाइन के कमरे में घुस गया और राजो को भी मार मार लहूलुहान कर दिया।

Ranchi Murder Case: छोटे बच्चे को लेकर झाड़ी में जा छिपी राजो की बहू

इसी बीच सुकरा के बेटा राजो मल्लाह की बहू आशा मलाइन को मौका मिल गया। वह अपने 3 साल व डेढ़ साल के दोनों बच्चे को उठा कर घर से भाग निकली। बाहर जाकर एक झाड़ी में जा के छिप गई।

लूटो उसको ढ़ूंढ़ नहीं पाया इसलिए आशा व उसके बच्चों की जान बच गई। हालांकि लूटो जब आशा का पीछा कर रहा था तो रास्ते मे सुकरा की मां मंगरी मलाइन मिल गयी जिसे भी मार कर घायल कर दिया। जिसके बाद लूटो टंगिया को लेकर सुकरा के कमरे में जाकर एक कोने में दुबक कर छुप गया।

Ranchi Murder Case: हत्या के बाद कमरे में दुबक गया आरोपी

सुकरा की बहू आशा मलाइन ने झाड़ियों से निकल कर बाहर आकर ग्रामीण को हत्या की खबर दी। ग्रामीण इकट्ठे होकर उसके घर पहुंचे लेकिन किसी मे हिम्मत नही हो रही था कि लूटो को पकड़ सके। इधर तब तक दंपत्ति की मौत हो चुकी थी।

इसके बाद लोगों ने रनिया थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पाकर घर मे छुप कर बैठे आरोपित लूटो को बाहर निकाला। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उसके साथ टंगिया व बांस की बल्ली को बरामद कर लिया गया। घायल राजो मल्लाह व मंगरी मलाइन को रेफ़रल अस्पताल भेज दिया गया।

Ranchi Murder Case: घर में मचा कोहराम

परिवार के लोगों ने जब लहूलुहान शवों को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए।

मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

read also:- Dumka Murder Case: चढ़ी ऐसी सनक की वृद्ध पत्नी की आंख में घुसेड़ दी छड़, मौके पर हुई मौत

Related Articles