सरायकेला : Saraikela Police Scott Vehicle Accident : सरायकेला- कांड्रा मार्ग स्थित मुड़िया मोड़ पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर रहा वाहन पलट गया। इस हादसे में सरायकेला पुलिस एस्कॉर्ट वाहन के चालक आरक्षी विनय कुमार सिंह की मौत हो गई, जबकि वाहन पर सवार पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया मोड़ के पास देर रात पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर उनके आवास छोड़कर लौट रहा एस्कॉर्ट वाहन जेएच (22ए- 1084) अचानक पलट गया। उसमें छह पुलिसकर्मी सवार थे।
वाहन पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए। उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए। वहीं, देर रात होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी थी। घायल जवानों के नाम : दयाल महतो (47), मनोज भगत (40), हरीश लागुरी (25), सिलास विल्सन, सावन हेंब्रम (38)।
Read Also-मंगलवार को गायब हुए अल्केमिस्ट एविएशन का विमान चांडिल डैम में डूबा, एनडीआरएफ का रेस्क्यू शुरू