गढ़वा : villagers Beat Up Thief : गढ़वा थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचा एक चोर को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के टेढी हरैया गांव निवासी 45 वर्षीय उजागिर अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है। घायल उजागिर अंसारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि उजागिर अंसारी तिलदाग गांव के साव टोला निवासी राहुल साव के घर चोरी करने घुसा था। घरवालों के शोर गुल के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। ग्रामीणों की सूचना के बाद मुखिया प्रतिनिधि ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उजागिर अंसारी को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों की पिटाई उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है।
Read Also-जमशेदपुर में कांग्रेस नेता पर फायरिंग का प्रयास, पिस्तौल के साथ युवक धराया