Home » एक और विवाद में विवेक बिंद्रा, पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, प्राथमिकी दर्ज

एक और विवाद में विवेक बिंद्रा, पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, प्राथमिकी दर्ज

by Rakesh Pandey
Vivek Bindra FIR
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्राइम डेस्क: मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra FIR) इस समय गलत वजहों से सुर्खियों में हैं. विवेक बिंद्रा अपनी निजी और बाहर की जिंदगी को लेकर विवादों में छाए हुए हैं। पहले विवेक बिंद्रा एक अन्य मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहे। अब विवेक बिंद्रा की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है, जिससे वह घर और बाहर दोनों मोर्चों पर मुश्किलों से घिर गए हैं।

(Vivek Bindra FIR)मोटिवेशनल स्पीकर और ‘बड़ा बिजनेस’ के सीईओ विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा में घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया गया है। उन पर शादी के एक दिन बाद ही पत्नी यानिका के साथ मारपीट करने का आरोप हैं। बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी की इतनी बुरी तरह पीटा है कि उनके शरीर पर घाव हो गए हैं और कान से सुनाई नहीं दे रहा है।

क्या है मामला

घटना के 8 दिन बाद 14 दिसंबर, 2023 को यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-126 थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बिंद्रा पर IPC की धारा 323 (जानबूझकर से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 427 (नुकसान पहुंचाना) और 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) लगाई गई है। एफआईआर के अनुसार, शादी के कुछ घंटों बाद बिंद्रा कथित तौर पर यानिका को एक कमरे के अंदर ले गए, उसे गालियां दीं। इसके अलावा उसके बाल खींचे और मारपीट की। शिकायत में दावा किया गया है कि मारपीट के कारण यानिका ठीक से सुन नहीं पा रही है। (Vivek Bindra FIR) बताया गया है कि बिंद्रा ने उनका फोन भी तोड़ दिया।

Vivek Bindra FIR: वैभव ने बताया पूरा मामला

वैभव ने अपनी शिकायत में बताया कि विवेक मेरी बहन यानिका को घसीट कर कमरे में ले गए और कमरा बंद कर उनके साथ गाली-गलौज की और खूब मारपीट की। इसकी वजह से उसके पूरे शरीर पर चोट है और कान से सुनाई भी नहीं दे रहा है। (Vivek Bindra FIR) बाल भी खूब नोंचे। सिर में चोट लगने की वजह से बहन को चक्कर भी आ रहा है। उन्होंने बहन का मोबाइल भी तोड़ दिया। वैभव का कहना है कि यानिका ने किसी तरह उनकी बहन को सूचना दी और फिर अपनी बहन के साथ यानिका के घर पहुंचे।

यानिका को उसके ससुराल से लाकर उन्होंने 8 दिसंबर 2023 को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल कैलाश दीपक में भर्ती कराया। (Vivek Bindra FIR) इस घटना के कारण उनकी बहन शारीरिक और मानसिक तौर से इस कदर आहत हुई कि वह किसी से बात करने की हालत में भी नहीं है।

बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं विवेक बिंद्रा

विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का मोटिवेशनल स्पीकर माना जाता है। इसके अलावा, वह बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (BBPL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और फाउंडर हैं। वह लोगों को बिजनेस और मार्केटिंग सिखाते हैं। वह नया बिजनेस शुरू करने के बारे में भी बताते हैं। साथ ही जो लोग अपने बिजनेस को नए स्केल पर ले जाना चाहते हैं, उनको भी टिप्स देते हैं। विवेक बिंद्रा दस दिनों में एमबीए कराने का भी दावा करते हैं। हालांकि, उनके इस दावे पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।

6 दिसंबर को हुई थी शादी

विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर को दूसरी शादी की थी। शादी के एक दिन बाद ही पत्नी के साथ घरेलू हिंसा मामले ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। (Vivek Bindra FIR) बिंद्रा की पत्नी यानिका नोएडा के अस्पताल में एडमिट हैं। विवेक बिंद्रा नोएडा के सेक्टर 94 की एक पॉश सोसायटी में रह रहे थे। पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई।

READ ALSO: Elvish Yadav Fight Viral Video: बिग बॉस विनर एल्विश यादव का वैष्णो देवी धाम में मारपीट का वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला?

Related Articles