Home » रेलवे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर अपराधियों की फायरिंग, गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का पर्चा छोड़ा

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर अपराधियों की फायरिंग, गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का पर्चा छोड़ा

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : जिले के पतरातू रेलवे फाटक के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। यह घटना उस समय हुई जब निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन पर दो राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद अपराधियों ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम का पर्चा भी छोड़ा, जिसमें बिना इजाजत काम करने पर चेतावनी दी गई थी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अपराधियों ने गैंगस्टर का नाम लेते हुए दी धमकी

घटना पतरातू थाना क्षेत्र के भुरकुंडा-सौंदा बस्ती-पतरातू मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण स्थल की है। यह निर्माण कार्य एक निजी कॉन्ट्रैक्टर द्वारा किया जा रहा है। बाइक सवार अपराधी जब निर्माण स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने सीधे पोकलेन मशीन पर दो राउंड फायर किए और उसके बाद फरार हो गए। इसके साथ ही, अपराधियों ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम का एक पर्चा भी छोड़ा, जिसमें यह धमकी दी गई थी कि अगर बिना इजाजत काम जारी रखा गया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पतरातू पुलिस और एसडीपीओ ने की घटनास्थल पर जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ पवन कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया। साथ ही, पुलिस ने निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी।

एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए एक टीम बनाई गई है। इसके लिए पुलिस टेक्निकल टीम की मदद ले रही है, और अपराधियों के आने-जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोलीबारी की इस घटना के बाद निर्माण स्थल पर सन्नाटा छा गया है।

Related Articles