Home » Dhanbad Crime News : धनबाद में रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने कोयला कारोबारी पर चलाई गोली, बाल बाल बचे, एक अपराधी गिरफ्तार

Dhanbad Crime News : धनबाद में रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने कोयला कारोबारी पर चलाई गोली, बाल बाल बचे, एक अपराधी गिरफ्तार

by Dr. Brajesh Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मैथन (धनबाद) : निरसा थाना क्षेत्र की गोपीनाथपुर पंचायत के भालुकसुंधा नीचे धौड़ा में शनिवार की देर रात काेयला कारोबारी पिंटू यादव व उसके भाई विजय यादव पर जान मारने व डराने धमकाने की नीयत से चार अपराधियों ने छह राउंड गोली चलाकर दहशत फैला दी। हालांकि इसमें जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा। लोगों ने एक अपराधी राकी यादव को खुदिया नदी के जंगल में खदेड़कर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।

यह है मामला :

घटना के संबंध में भुक्तभोगी पिंटू यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राकी यादव ने फोन कर मुझे बोला कि मैं रिवाल्वर लेकर आया हूं। तुमको रंगदारी देना होगा। नहीं तो जाने से मार देंगे। वे लोग शनिवार की दिन से ही मुझे टारगेट बनाये हुए था। राकी यादव कुल्टी से दो युवक को बुला कर रखा था। साथ ही वहीं के एक युवक सोनू तेली उनलोगों के था।

वे लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे। जब उनलोगों ने कहा कि तुम कहां हो तो मैंने बताया कि मैं घर में हूं। जबकि मैं घर में नहीं था। उसके बाद राकी यादव मेेरे घर पर पहुंचा और मेरे घर के दरवाजे पर जोर जोर से लात मारकर मुझे निकलने के लिए बोल रहा था। घर में मेरा बड़े भाई विजय यादव व महिलाएं थी।

दरवाजा जोर से जोर से पीटने पर मेरे घर वाले दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलने के बाद राकी यादव घर में घुंसकर मेरे भाई का कालर पकड़कर घर से निकाला और उसके कनपटी में पिस्टल सटाकर डराने की कोशिश की। इसके बाद वह दो राउंड गोली चलाई। इससे मेरे घर वाले काफी डर गए। मैं घर पर नहीं था अन्यथा वे लोग मुझे जाने से मार डालते। हालांकि इससे किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ।

मैंने इसकी सूचना निरसा पुलिस को दी। पुलिस को आते देख राकी यादव खुदिया नदी के जंगल की ओर भागने लगा। जिसका पीछा कर उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि राकी यादव, सोनू तेली चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

Related Articles