Home » करोड़ों का फ्रॉड करनेवाले अपराधी ने कर दी ऐसी गलती, गर्लफ्रेंड की तलाश में पहुंच गया जेल

करोड़ों का फ्रॉड करनेवाले अपराधी ने कर दी ऐसी गलती, गर्लफ्रेंड की तलाश में पहुंच गया जेल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

सेंट्रल डेस्क : कई बार दिल की कमजोरी महंगी पड़ जाती है। आज के डिजिटल दुनिया में अपराधी के साथ-साथ पुलिस की भी नजर रहती है। डिजिटल वर्ल्ड ने दुनिया काफी छोटी कर दी है। एक मजेदार वाकये में करोड़ों रुपये फ्रॉड कर फरार हुआ अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एक डेटिंग एप के जरिए पुलिस उस तक पहुंच गई।

एक साल से फरार था यह वांटेड अपराधी

यह अपराधी पिछले एक साल से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। यह मामला इंग्लैंड के सफोल्क का है। फरार चल रहे इस अपराधी ने मैच डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर डेटिंग के लिए अपनी प्रोफाइल बनाई थी। पुलिस को इस बारे में पता चला तो वह भी हैरान रह गई।

970000 डॉलर लूटने के मामले में ठहराया गया था दोषी

अमेरीकी समाचारपत्र न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 35 वर्षीय इस अपराधी ने फ्रॉड कर लोगों को जबरदस्त चूना लगाया था। साल 2022 के अक्टूबर महीने में लोगों से 970000 डॉलर लूटने के मामले में उसे दोषी ठहराया गया था। दोषी ठहराए जाने के बाद 2022 के फरवरी महीने में सजा सुनाई जानी थी। सजा सुनाए जाने से पहले ही वह उस समय फरार हो गया। तब से ही पुलिस उसे तलाश रही थी। जिन पैसों को लेकर वह फरार हुआ था वह सप्लायर्स का था। फरार हो जाने के बाद अपराधी वायने पार्कर ने डेटिंग एप पर अपनी एक प्रोफाइल बनाई थी। इसी प्रोफाइल के माध्यम से पुलिस उस तक पहुंच गई।

READ ALSO : गोड्डा में ईडी की छापेमारी पूरी, टीम लौटी रांची

बचने के लिए किराए की गाड़ियों का करता था उपयोग

इस संबंध में सफोल्क ट्रेडिंग स्टैंडर्ड के हेड ने बताया कि वह गाड़ियां किराए पर लेता रहा था ताकि वह पुलिस से बचता रहे। भागने में भी आसानी रहे। इस अपराधी पर पहले से भी कई मामले दर्ज थे। बोवाइन ट्यूबरकुलोसिस फैलाने के लिए उस पर मुकदमा भी चल रहा था। साल 2020 के फरवरी में उसे 12 सप्ताह जेल की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनाए जाने के साथ ही उस पर 18 महीने तक व्यवसाय करने पर रोक लगा दी गई थी।

Related Articles