मध्यप्रदेश: भोपाल के बंगरसिया स्थित सिविल कॉलोनी में बुधवार की देर रात CRPF जवान रविकांत वर्मा ने अपनी पत्नी रेनू वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद, उसने खुद पुलिस कंट्रोल रूम और डायल 100 पर कॉल करके हत्या की जानकारी दी। पुलिस पहुंची तो जवान का शव भी खून से लथपथ पड़ा मिला। पत्नी का शव भी पास ही जमीन पर पड़ा था। पुलिस को पास ही पड़ी इंसाफ राइफल और आठ कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये है पूरा मामला
घटना मिसरोद थाना क्षेत्र के कैपिटल ग्रीन सिटी का है, जहां पर सीआरपीएफ जवान रविकांत वर्मा ने घरेलू कलह के चलते पहले पत्नी को सर्विस बंदूक से गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। मकान मालकिन को भी गोली चलने की आवाज आई थी। उसके बाद तुरंत वहां के रहवासी एकत्रित हुए और सीआरपीएफ के कैंप और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पहले पुलिस को दी सूचना
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पहले आरक्षक ने पत्नी को सर्विस बंदूक से गोली मारी, फिर 100 नंबर पर पुलिस को गोली मारने के बाद सूचना दी। यही नहीं, मकान मालिक को भी सूचना दी और खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि आरक्षक और उसका परिवार भिंड का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है।