Home » CRPF Jawan Dies : कैंप में CRPF जवान की संदिग्ध हालात में मौत, हृदयाघात की आशंका : Saranda Forest

CRPF Jawan Dies : कैंप में CRPF जवान की संदिग्ध हालात में मौत, हृदयाघात की आशंका : Saranda Forest

by Rajeshwar Pandey
CRPF Jawan Dies
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के साथ दो-दो हाथ के लिए तैनात सारंडा जंगल में एक और जवान का निधन हो गया। ताजा मामला मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ कैंप का है, जहां तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 52 वर्षीय राजेश कुमार छोटानागरा के 193/F बटालियन के कैंप में ही मोर्चे पर तैनात थे।

ड्यूटी के दौरान वे गश खाकर गिर पड़े। कैंप के साथी जवानों ने उन्हें आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर लाकर भर्ती कराया। लेकिन, जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीआरपीएफ जवान की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह साफ हो सकेगा कि उनकी मौत किन कारणों से हुई है। बता दें कि जवान 193 बटालियन जमशेदपुर के मुसाबनी में प्रतिनियुक्त थे। लेकिन वर्तमान में उन्हें सारंडा जंगल को नक्सली मुक्त बनाने के लिए तैनात किया गया था। इस घटना के बाद से सीआरपीएफ के जवानों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read Also- Chaibasa News : मझगांव में डोभा में मिली किशोर की लाश, हत्या की आशंका

Related Articles