नई दिल्ली : NTA ने सीयूइटी यूजी का रिजल्ट जारी, कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना रिजल्ट व स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इस बार देश के करीब 22000 से अधिक विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। CUET स्कोर के जरिये विद्यार्थी को देश के 249 विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलेगा। सीयूइटी के सभी प्रश्न पत्रों पर करीब 27,000 आपत्तियां दर्ज की गयी थी। तमाम आपत्तियों को देखने के बाद एननटीए ने अंतिम रूप से कुल 230 प्रश्नों को हटा दिया।
डीयू में एडमिशन का सबसे अधिक क्रेज
देश के युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का है। यही कारण है कि इस बार सीयूइटी में सबसे अधिक आवेदकों की संख्या डीयू के लिए थी। जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय है। देश में सबसे अधिक आवेदक उत्तर प्रदेश से जबकि दूसरे स्थान दिल्ली जबकि तीसरे स्थान पर बिहार के उम्मीदवार थे।
जानें अब कैसे मिलेगा एडमिशन
सीयूइटी की स्कोर के आधार पर जो भी विवि एडमिशन दे रही है, उक्त सभी विवि द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। साथ ही विवि अपने नियमों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेंगें। सभी विद्यार्थियों को इसके लिए विवि व कॉलेजों की वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करना होगा। उम्मीदवारों को संबंधित विवि की काउंसलिंग व एडमिशन प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों ने जिस कोर्स की च्वाइस प्रेफरेंस भरा है उसके आधार पर उनका सीयूइटी स्कोर क्या है, उसके आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी।