जामताड़ा/Cyber Fraud जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिरों ने ठगी (Cyber Fraud )के लिए नया तरीका ईजाद कर रखा था। ये शातिर जियो व एयरटेल कंपनी के मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदारों को अपना शिकार बना रहे थे। ये शातिर कंपनी का साइन बोर्ड बनवाने के नाम पर जियो व एयरटेल का मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदारों को काल कर साइन बोर्ड का साइज व अन्य डिटेल्स पूछते थे। फिर एडवांस पेमेंट के नाम पर उनसे कार्ड का डिटेल्स हासिल कर उन्हें Cyber Fraud का शिकार बना रहे थे। पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर जामताड़ा के ही पाकडीह के रहने वाले इरफान अंसारी, मुस्ताक अंसारी और महुलडंगाल के रहने वाले राकेश कुमार वर्मा हैं।
Cyber Fraud करने वाले तीन धराए
इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी मजरूल होदा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कुछ शातिर इन दिनों मोबाइल रिचार्ज करने वाले दुकानदारों को ठगी (Cyber Fraud) का शिकार बना रहे हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने टीम बनाकर छापेमारी की और दौरान तीनों ही आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
आरोपितों के पास से पुलिस टीम ने छह मोबाइल, 10 सिम कार्ड व एक एटीएम बरामद किया है। पुलिस की टैक्निकल सेल की टीम तीनों ही आरोपितों के मोबाइल डिटेल्स की जांच कर रही है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सका कि इन शातिरों ने अबतक कितने लोगों को ठगी( Cyber Fraud) का शिकार बनाया है। तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।
READ ALSO : Jharkhand : झारखंड के साहिबगंज के मजदूर की मुंबई में हत्या: लहसुन चोरी के आरोप में पीट-पीट कर मार डाला