Cyber fraud Deoghar : देवघर (झारखंड) : सस्ते डीजल की पेशकश के झांसे में आकर देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंसडीहा गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक अविकांत कुमार को 38 हजार रुपये की साइबर ठगी (Cyber fraud Deoghar) का शिकार होना पड़ा। ठगों ने खुद को प्लांट कर्मचारी बताकर पहले विश्वास में लिया और फिर क्यूआर कोड के जरिए रकम ऐंठ ली। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित देवघर साइबर थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है।
प्लांट का कर्मचारी बनकर लिया भरोसे में
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित अविकांत कुमार के पास तीन ट्रैक्टर हैं और उन्हें नियमित रूप से डीजल की आवश्यकता पड़ती है। 18 जुलाई को वे तीरनगर ढाबा पर बैठे थे, तभी एक अजनबी ने बातचीत शुरू की और खुद को पास के प्लांट का कर्मचारी बताया। उसने दावा किया कि हर महीने उसके पास लगभग 500 लीटर डीजल बच जाता है, जिसे वह केवल 80 रुपये प्रति लीटर की दर से दिलवा सकता है।
Cyber fraud Deoghar : क्यूआर कोड भेजकर ऐंठे पैसे
अगले दिन यानी 19 जुलाई की सुबह आरोपी ने अविकांत को गाड़ी पेट्रोल पंप पर भेजने को कहा। उसने कहा कि वहां 650 लीटर डीजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद आरोपी ने क्यूआर कोड भेजा, जिस पर अविकांत ने दो बार में ₹2,000 और ₹36,000 भेज दिए। ट्रांजैक्शन के तुरंत बाद आरोपी का मोबाइल नंबर बंद हो गया और पेट्रोल पंप कर्मी ने पैसे न पहुंचने पर डीजल देने से इनकार कर दिया।
साइबर थाना में शिकायत दर्ज
जब पंपकर्मी ने पैसे न आने की जानकारी दी तो ड्राइवर ने अविकांत को सूचित किया, जिसके बाद उन्हें ठगी का अंदाजा हुआ। पीड़ित ने तत्काल देवघर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर ठगी की कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read Also- RANCHI NEWS: साइबर ठगी और ऑनलाइन जुआ से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार