बेरमो : बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित वैशाखी कॉलोनी निवासी रोहित सिंह, जो कथारा स्थित वासु ट्रेडर्स के मालिक हैं, के साथ शुक्रवार को साइबर ठगी की घटना घटित हुई। आरोप है कि उनके अकाउंट से एक लाख रुपये की निकासी की गई, जिसे एक अन्य स्कूल के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया। घटना की जानकारी शनिवार को रोहित सिंह ने दी।
बच्चों का स्कूल फीस भुगतान करने के दौरान हुआ ठगी का शिकार
रोहित सिंह ने बताया कि उनके दोनों बच्चे कमला के मार्डन स्कूल में पढ़ाई करते हैं। 26 दिसंबर को स्कूल के शुभ हर्ष गायकवाड़ ने उन्हें फोन करके बच्चों की स्कूल फीस जमा करने के लिए बुलाया था। रोहित ने स्कूल जाकर 10,200 रुपये ऑनलाइन जमा किए। इसके बाद 27 दिसंबर को गायकवाड़ ने उन्हें फिर से फोन किया और बच्चों का आधार एवं फोटो अपडेट करने के लिए स्कूल बुलाया।
जब वे स्कूल पहुंचे, तो गायकवाड़ ने उनका मोबाइल लेकर बच्चों का फोटो खींचने और आधार अपडेट करने का काम किया। इसी दौरान, उन्होंने रोहित सिंह के मोबाइल से साइबर ठगी के तहत एक लाख रुपये निकाल लिए। रोहित को इसकी जानकारी तब हुई, जब उन्होंने अपने अकाउंट की जांच की और पाया कि रुपये एक मोबाइल नंबर 7070577848 पर ट्रांसफर किए गए थे। यह मोबाइल नंबर कमला के मार्डन स्कूल के मधुकर गायकवाड़ का था।
रुपये को संत पॉल स्कूल के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया
रोहित सिंह ने मामले की जानकारी थाना में दी और बताया कि रुपये को गोमिया स्थित एचडीएफसी बैंक के संत पॉल मार्डन स्कूल सोसाइटी के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया था। संत पॉल स्कूल के कोषाध्यक्ष इमैनुअल तिवारी ने कहा कि उक्त अकाउंट पहले ही बंद हो चुका है और अब वह प्रचलन में नहीं है। उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात भी की। वहीं, मधुकर गायकवाड़ ने दावा किया कि वह रुपये वापस कर देंगे।
पहले भी एक और ठगी का मामला सामने आ चुका है
इससे पहले 8 अक्टूबर को गोविंदपुर के सीसीएल कर्मी परण महतो के अकाउंट से शुभ हर्ष गायकवाड़ ने सवा लाख रुपये निकालकर अपने और परिवार के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद रुपये वापस करने की बात कही थी और मामला समझौते के तहत समाप्त कर दिया गया था।