Home » Cyber fraud through honeytrap:नकली कॉल गर्ल के नाम पर धनबाद में ठगी का नया खेल

Cyber fraud through honeytrap:नकली कॉल गर्ल के नाम पर धनबाद में ठगी का नया खेल

लोकलाज के डर से पुलिस तक नहीं पहुंच रहे पीड़ित: साइबर ठगों का खुला खेल

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : धनबाद में साइबर ठगों ने युवाओं को फंसाने के लिए हनीट्रैप का नया तरीका अपनाया है। ठग कॉल गर्ल के नाम पर युवाओं से पैसे ऐंठ रहे हैं। ठग एक मोबाइल नंबर को वायरल कर रहे हैं, जिससे संपर्क करने पर कॉल गर्ल भेजने का झांसा दिया जाता है।

ठगी का तरीका

वाट्सऐप कॉल पर कॉल गर्ल उपलब्ध कराने की बात की जाती है। शुरू में ₹500 की मांग की जाती है, जिसे क्यूआर कोड के जरिए ट्रांसफर करना होता है। जैसे ही पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, युवाओं को लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती हैं। लड़की पसंद आने पर घंटे के हिसाब से ₹3000 से ₹7000 तक की मांग की जाती है।

विश्वास दिलाने के लिए चालाकी

ठग युवाओं का विश्वास जीतने के लिए लड़कियों से बातचीत भी कराते हैं। इस झांसे में आकर कई युवा ठगों के जाल में फंस चुके हैं। लोकलाज और बदनामी के डर से पीड़ित पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से बचते हैं, जिससे ठगों के हौसले और बढ़ रहे हैं।

युवाओं के लिए चेतावनी

धनबाद पुलिस ने इस तरह की ठगी से सतर्क रहने की अपील की है। युवाओं को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक रहने और किसी अनजान नंबर पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई है।

ठगी के खिलाफ कदम

पुलिस साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सक्रिय हो गई है। हालांकि, पीड़ितों का आगे आकर शिकायत दर्ज कराना बेहद जरूरी है।

Related Articles