जामताड़ा : जामातड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से पांच साइबर ठगों(Cyber Thug) को दबोचा है। गिरफ्त में आने से ठीक पहले ये शातिर हैदराबाद के लोगों को काल कर उन्हें झांसे में लेकर ठगी का प्रयास कर रहे थे। इन शातिरों के मोबाइल से हैदराबार के दर्जनों लोगों के मोबाइल नंबर व बैंक डिटेल्स मिले हैं। आरोपित अजित कुमार मंडल करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सामुपोखर का रहने वाला है, जबकि पंकज मंडल दुधानी, विशाल मंडल् मटटांड़, राकेश कुमार दास और उत्तम दास सुगापहाड़ी गांव का रहने वाला है।
रंगेहाथों पांच Cyber Thug धराए
इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। होदा ने बताया कि पुलिस को सूचना थी कि Cyber Thug इलाकों में सक्रिय हैं और ट्रेनी डीएसपी चंद्रशेखर व साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में मंगलवार देर शाम को टीम बनाकर छापेमारी की। इसी दौरान आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपितों के पास से पुलिस टीम ने 14 मोबाइल, 25000 कैश, 17 सिम कार्ड, दो एटीएम और एक पैन कार्ड बरामद हुए हैं।
आरोपितों के मोबाइल डिटेल्स निकाली जा रही है ताकि इन शातिरों (Cyber Thug)ने अबतक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया इस बात का पता लग सके। सभी आरोपिताें के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
होदा ने बताया कि आरोपित लोगों को बकाया बिजली बिल भुगतान ना करने पर कनेक्शन काटने, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड का केवाईसी अपडेट करने और विभिन्न ई-कामर्स कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर अपने अपना मोबाइल नंबर अपलोड कर लोगों अपने अपने झांसे में लेते थे। इस तरीके से इन शातिरों ने अबतक दर्जनों लाेगों काे ठगी का शिकार बनाया था।
साइबर डीएसपी ने बताया कि इन आरोपितों में शामिल अजीत मंडल काफी अरसे साइबर ठगी (Cyber Thug)के अपराध में संलिप्त था। उसके खिलाफ सन 2016 में करमाटांड़ थाने में साइबर अपराध का मामला दर्ज हुआ था और वह जेल की सजा भी काट चुका है। जबकि पंकज मंडल के ख्रिलाफ सन 2020 में रांची में साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था और वह इस मामले में जेल जा चुका है।
READ ALSO: Godda Murder : गोड्डा में युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास, विरोध में सड़क जाम