Traffic Jam Hazaribagh : हजारीबाग : झारखंड में हजारीबाग जिला अंतर्गत जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में शनिवार की सुबह लगभग ढाई बजे एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पहले एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। इसी दौरान सड़क किनारे साइड ले रहे एक अन्य ट्रक की कंटेनर से टक्कर हो गई और देखते ही देखते दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। कुछ ही देर में आग इतनी भयंकर हो गई कि दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं।

हादसे की सूचना मिलते ही चौपारण के थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एएसआई बादल महतो व अन्य पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने सबसे पहले चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस वजह से दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। वाहनों में लदे अधिकतर सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

हादसे के बाद जीटी रोड पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया और यातायात प्रभावित हो गया था। पुलिस की तत्परता से सड़क पर जाम की स्थिति को धीरे-धीरे नियंत्रित किया गया और आवागमन बहाल करने का प्रयास जारी रहा। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।