गोड्डा : बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की दोपहर जिले के महागामा अनुमंडल मुख्यालय में पुराना धर्मशाला रोड स्थित संजय जायसवाल की ज्वेलरी शॉप पर धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए हैं। हथियारों से लैस चार अपराधियों ने वहां चार से पांच राउंड फायरिंग भी की।
वहीं लूटपाट के दौरान संजय जायसवाल और उनके भाई अजय जायसवाल को रिवाल्वर की बट से सिर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और हथियारबिक बल पर ज्वेलरी शाप के लॉकर में रखे लाखों रुपए के स्वर्ण आभूषण लूट लिए। किसकी कीमत का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है। मुख्य कारोबारी संजय जायसवाल और उनके भाई अजय जायसवाल को महागामा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरी घटना को अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया। बताया कि चार अपराधी तमंचा लहराते हुए दिन दहाड़े ज्वेलरी शाप में दाखिल हुए और हथियार लहराते हुए दुकानदार और स्टाफ को अपने वश में कर लिए।
इस दौरान अपराधियों का विरोध करने पर दुकानदार संजय जायसवाल के सिर पर बदमाशों ने रिवाल्वर की बट से वार किया जिससे वे वहीं बेहोश हो गए। तीन मंजिले भवन वाली दुकान में हो हल्ला सुनने पर दूसरी मंजिल से संजय के छोटे भाई अजय वहां पहुंचे जिसे देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने अजय पर भी वार किया।
इसके बाद दुकान में रखे लाखों रुपए से स्वर्ण आभूषण बदमाशों ने लूट ली। लूटपाट के बाद चारों अपराधी हथियार लहराते हुए और फायरिंग करते हुए तीन बाइक से महागामा-एकचरी रोड की ओर तेजी से भाग निकले।
इधर सूचना पाकर महागामा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची लेकिन तबतक सब कुछ लूट चुका था। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बाजार क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लुटेरों को पकड़ने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
बहरहाल महागामा अनुमंडल मुख्यालय में इस तरह दिन दहाड़े ज्वेलरी दुकान में डकैती की घटना से आम जनता में दहशत का माहौल है। मामले को लेकर चैंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधियों ने एसपी नाथू सिंह मीना से अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष सक्रियता बरतने और ज्वेलरी दुकान में हुई लाखों की लूटपाट की घटना का शीघ्रता शीघ्र उद्भेदन करने की मांग की है।

