गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) की एमएड प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई (कल) से शुरू होगी।
DDU : कितनी सीटों पर होगी एमएड प्रवेश प्रक्रिया?
विश्वविद्यालय परिसर, दिग्विजयनाथ एलटी कॉलेज, चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला महाविद्यालय की कुल 165 सीटों के लिए 419 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 20 जुलाई 2025 को दो सत्रों में आयोजित की गई थी।
43 पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू
एमएड के अलावा विश्वविद्यालय के अन्य 43 पाठ्यक्रमों के परिणाम पहले ही 22 जुलाई को जारी हो चुके हैं और उनमें ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 24 जुलाई से 26 जुलाई तक चल रही है। आज शाम 6 बजे तक 7,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने चॉइस लॉक कर लिया है।
DDU : OTP से जुड़ी समस्या का समाधान
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि कई छात्रों ने शिकायत की कि उनके मोबाइल खराब हो जाने के कारण OTP नहीं मिल पा रहा है। इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि OTP मोबाइल नंबर के साथ-साथ रजिस्टर्ड ईमेल पर भी भेजा जाता है, जिससे किसी भी माध्यम से लॉगिन कर चॉइस लॉक की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।