लोहरदगा : लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो केंदटोली निवासी निर्मल लोहरा के पुत्र सूरज लोहरा (30 वर्ष) की लाश सोमवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में शंख नदी रेलवे पुल के नीचे से बरामद की गई है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी पुलिस जुट गई है।

बताया जा रहा है कि सूरज लोहरा कि पांच दिन पहले ही शादी हुई थी। रविवार की रात वह शराब के नशे में घर लौटा था। इसी बात को लेकर पत्नी के साथ उसका विवाद हो गया। इसके बाद सूरज घर से निकल गया और दोबारा चिकन लेकर घर वापस लौटा। पत्नी ने गुस्से में चिकन बनाने से मना कर दिया। इसके बाद सूरज फिर घर से निकल गया। जिसके बाद वह रात में घर नहीं लौटा।

स्वजनों ने सूरज की काफी तलाश की, परंतु उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के शंख नदी रेलवे पुल के नीचे सोमवार की सुबह एक युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है।
प्रारंभिक अनुसंधान में यह बातें सामने आ रही है कि सूरज गुस्से में घर से बाहर निकला था। जिसके बाद यहां पर पहुंचा। इसी दौरान पैर फिसलने से संभवत वह गिर गया और उसके सिर के पीछे चोट लग गई। जिसकी वजह से वह रात भर पुल के नीचे ही पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई।
READ ALSO : SAHIBGANJ, JHARKHAND : ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, दो घायल
हालांकि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही जा रही है। सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव का कहना है कि पुलिस हर एक बिंदु पर पड़ताल करते हुए किसी नतीजे पर पहुंचेगी। प्रारंभिक रूप से यह दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, परंतु जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकता है।

