राउरकेला : राउरकेला महानगर निगम कार्यालय के समक्ष ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले सुंदरगढ़ के डीलरों नें धरना प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया डीलर फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष दत्ताहरी सामाल नें कहा कि कोरोना काल के समय 28 महिना लोगों को मुफ्त चावल बांटनें का काम डीलरों नें किया लेकिन उन्हें अब तक कमीशन नहीं मिला है।
इसे लेकर भुवनेश्वर में कुछ महीने पूर्व धरना प्रर्दशन किया गया था ताकि इन डीलरों का हक उन्हें मिले। भुवनेश्वर के धरना प्रर्दशन के बाद डीलरों के बैंक खाते में 6 महिनें का कमीशन डाला गया, इसके बाद 22 महीनें का कमीशन अबतक बाकी है। सरकार इसे देनें का नाम नहीं ले रही है। साथ ही डीलरों नें जनवरी 2023 से जून 2023 तक मुफ्त चावल लोगों में वितरण किया।
कोरोना काल के दौरान स्कूली बच्चो को मिड डे मिल की जगह चावल वितरण किया जा रहा था औऱ लोगों में एलईडी बल्ब भी बांटे गए। इन सभी का कमीशन अबतक डीलरों के खाते में नहीं आया हैं।जिसे लेकर समस्त ओड़िशा में जिलापाल व अतिरिक्त जिलापाल के कार्यालय के समक्ष डीलर फेडरेशन धरना प्रर्दशन कर बकाया कमीशन औऱ स्वास्थ कार्ड बनाने को लेकर मांग कर रहा है।
महानगर निगम कार्यालय के पास धरना में सुंदरगढ़ डीलर फेडरेशन के अध्यक्ष रंजीत नायक,करुणाकर प्रहराज,दिलिप कुमार दास,अमिताब ढल,नारायण प्रधान,अफताब अली खान,दिलिप कुमार जेना,गंगाधर नंदी,लखिमप्रिया नाथुन,लखिमप्रिया बेहरा,रेणुबाला मल्लिक,आनंत कुमार सामल,दिलिप कुमार बुद्धदेव,सुरेंद्र कुमार दास,त्रिमणी धर,शारदा पटनायक,निराकर नायक,रेणुबाला राय,कृष्णा साहु,असीमकुमार बिस्वाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।