गढ़वा : गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर में बंशीधर मोहल्ला निवासी मनीष राम की 30 वर्षीया पत्नी कविता देवी की मौत शुक्रवार की अहले सुबह संदेहास्पद स्थिति में हो गई। सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कविता के मायके वालों ने जमकर बवाल काटा।
कविता के मायके वाले ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तत्काल पति, सास व ननद की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने से पुलिस को रोक दिए। काफी मशक्कत के बाद करीब 8:30 बजे पुलिस पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजा।
इस संबंध में मृतिका के कविता के पिता धुरकी थाना क्षेत्र के खाला गांव निवासी राजेंद्र राम ने बताया कि कविता की शादी 2018 में बंशीधर मोहल्ला निवासी मनीष राम के साथ सामर्थ के अनुरूप दान दहेज देकर किया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले कविता के साथ हमेशा मारपीट करते थे। कविता के दो बच्चे भी हैं।
अहले सुबह सूचना मिली की कविता का तबीयत खराब है। यहां आकर देखा तो कविता का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। कविता की हत्या गला दबाकर करने का आरोप मायके वाले लगा रहे थे। मौत के बाद पति मनीष राम फरार है।
राजेंद्र राम ने बताया कि हत्या के पूर्व कविता के साथ काफी मारपीट की गई थी। जिसके कारण उसकी चूड़ियां टूट कर घर में बिखरा हुआ था। मौके पर उपस्थित एसआई सुनील दास ने बताया कि तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि मौत कैसे हुई है।