Home » Death threat to Gautam Gambhir : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी- ‘I Kill You’

Death threat to Gautam Gambhir : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कोच गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी- ‘I Kill You’

साइबर सेल इस ईमेल की जांच में जुट गई है और भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ईमेल में सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे – ‘I kill you’। इस धमकी के बाद गंभीर ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार, गौतम गंभीर को यह धमकी भरा ईमेल एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस ईमेल की जांच में जुट गई है और भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। ईमेल की ट्रेसिंग के जरिए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मेल किस लोकेशन से भेजा गया और इसमें किसका हाथ हो सकता है।

गंभीर की शिकायत के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गंभीर की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

इस बीच, मंगलवार को गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में बेसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी।

गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इस हमले के जिम्मेदार लोग सजा पाएंगे। भारत जवाब देगा’।

गौतम गंभीर को मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को एक बार फिर दहला दिया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां दोनों ही मामलों में गंभीरता से जांच कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

यह मामला न केवल एक प्रमुख खेल हस्ती की सुरक्षा से जुड़ा है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

Related Articles