नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का दिन 8 फरवरी यानी कल, आ गया है। यह दिन दिल्ली की सियासत के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि यही दिन तय करेगा कि दिल्ली की अगली सरकार किस पार्टी की होगी। 5 फरवरी को हुए मतदान के बाद अब सभी की नजरें इस दिन के नतीजों पर टिकी हैं। सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम में बंद है, जो फिलहाल 19 स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। अब सवाल यह है कि वोटों की गिनती कब शुरू होगी, नतीजे कब तक आएंगे, और कहां से इन्हें ट्रैक किया जा सकता है।
कब शुरू होगी वोटों की गिनती
वोटों की गिनती 8 फरवरी की सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले उन मतपत्रों की गिनती की जाएगी, जिन्हें दिव्यांग और बुजुर्ग नागरिकों द्वारा पोस्टल बैलट के जरिए पहले ही भेजा गया था। इस प्रक्रिया में लगभग आधे से एक घंटे का समय लग सकता है। इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी, जो अधिकांश मतगणना केंद्रों पर अलग-अलग राउंड में की जाएगी।
कितनी बजे तक आ जाएंगे पूरे नतीजे
जैसा कि विभिन्न विधानसभा सीटों पर ईवीएम की संख्या और गिनती के राउंड अलग-अलग होते हैं, इसलिए नतीजों के आने का समय भी भिन्न हो सकता है। जहां कम राउंड वाली सीटों के नतीजे जल्दी आएंगे, वहीं अधिक राउंड वाली सीटों पर नतीजों में थोड़ी देर हो सकती है। हालांकि, 11:30 बजे तक नतीजों के आने की उम्मीद जताई जा रही है और अगर कोई व्यवधान नहीं आता तो दोपहर 2 बजे तक अधिकांश विधानसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो सकते हैं। कुछ सीटों पर जहां पुन: गिनती हो सकती है, वहां शाम तक परिणाम आ सकते हैं।
कहां होगी वोटों की गिनती
दिल्ली के 11 जिलों में कुल 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी। इनमें से कुछ केंद्रों पर दो विधानसभा सीटों की गिनती होगी, जबकि कुछ केंद्रों पर सात सीटों की गिनती होगी। इन केंद्रों पर हर विधानसभा के लिए अलग-अलग राउंड तय किए गए हैं, जिनके तहत परिणामों का आकलन होगा।
कहां देख सकते हैं नतीजे
आप दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट results.eci.gov.in पर देख सकते हैं। 8:30 बजे के आसपास इस पोर्टल पर परिणामों का अपडेट होना शुरू हो जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ लाने वाले होंगे। सभी उम्मीदवार और पार्टियां इस दिन के परिणामों के लिए उत्साहित हैं। अब सिर्फ इंतजार की घड़ी है, जब 8 फरवरी को जनता के द्वारा चुनी गई नई सरकार का पता चलेगा।