नई दिल्ली : Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। वहीं, केजरीवाल के बाहर आने की खुशी में पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। केजरीवाल को नियमित जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं किया जा सकता है।
Delhi CM Arvind Kejriwal: ईडी कर सकती बड़ा खेल
सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल के रेगुलर जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने से पहले ही ईडी आज यानी शुक्रवार को ही दिल्ली हाईकोर्ट में अपील कर जमानत को चुनौती दे सकती है। वहीं, ईडी आज इस मामले में जल्द सुनवाई का अनुरोध कर सकती है। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट की जज जस्टिस न्याय बिंदु का विस्तृत आदेश भी आज यानी शुक्रवार को ही सामने आएगा। इसका अर्थ ये है कि कोर्ट के आदेश की कॉपी आने के आने के बाद ही ईडी दिल्ली हाईकोर्ट में अपील कर सकती है।
Delhi CM Arvind Kejriwal: ईडी ने किया था जमानत का विरोध
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर बुधवार और गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से गुहार लगाई कि जांच एजेंसी को 48 घंटे का वक्त दिया जाए और अरविंद केजरीवाल को अभी जमानत न दी जाए। हालांकि, ईडी 48 घंटे के वक्त में ऊपरी अदालत जा सकती थी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की दलील ठुकरा दी। वहीं, अरविंद केजरीवाल की दलीलों पर गौर करते हुए अदालत ने उन्हें रेगुलर जमानत दे दी। जमानत को लेकर कोर्ट का विस्तृत आदेश आज यानी 21 जून को वेबसाइट पर अपलोड होगा।
कोर्ट ने लगाई है केजरीवाल पर कुछ शर्त
राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेसल जज न्याय बिंदु ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि, अदालत ने अरविंद केजरीवाल पर कुछ शर्तें भी लगाई है। अरविंद केजरीवाल जांच को बाधित करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। अदालत ने अरविंद केजरीवाल को यह भी निर्देश दिया कि जब भी जरूरी होगा, वह अदालत में पेश होंगे तथा जांच में सहयोग करेंगे।
यहां बता दें कि जमानत की खबर सुनते ही पार्टी के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा है कि सीएम केजरीवाल का बाहर आना देश को मजबूती देगा। आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। बाल न बांका करि सके, जो जग बैरी होय।

