नई दिल्ली : उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में आजादपुर टर्मिनल के पास एमसीडी कॉलोनी में सोमवार रात गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना में एक नाबालिग को दो गोलियां लगीं, जिसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
7 जुलाई की रात 10:14 बजे सिविल लाइंस स्थित ट्रॉमा सेंटर से पुलिस को सूचना मिली थी कि 17 वर्षीय आर्यन, जो जहांगीरपुरी के एमसीडी फ्लैट्स, गली नंबर 4 में अपने पिता संजय के साथ रहता है, को गोली लगने के कारण भर्ती किया गया है। मेडिको-लीगल केस के अनुसार, आर्यन को दो गोलियां लगी थीं।
घायल के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शी आर्यन की मां नीतू ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे आर्यन, रंजीता और निखिल के साथ आजादपुर में एमसीडी कॉलोनी के मुख्य गेट के सामने फुट ओवर ब्रिज के पास फुटपाथ पर खड़े थे। वे लोग घर जाने की तैयारी में थे। तभी, जहांगीर पुरी के ही रहने वाले तीन युवक जिन्हें वह जानती हैं, लड्डू, शमशेर और शानू हथियारों के साथ वहां पहुंचे और उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में आर्यन को दो गोलियां लगीं। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आजादपुर पिकेट स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल आर्यन को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
प्रारंभिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत के कारण ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। क्राइम टीम और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस इस वारदात के कारणों की जांच के लिए पीड़ित के साथ ही आरोपियों के परिवार और नजदीकियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही दोनों पक्ष के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी प्राप्त कर रही है।
Read Also: Kalpana Patwari : 13 साल बाद भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है कल्पना पटवारी का गाना ‘एगो चुम्मा…..’