Home » Delhi : डॉन बनने की चाहत में मां के सामने नाबालिग को मारी थी गोली, फरार आरोपी गिरफ्तार

Delhi : डॉन बनने की चाहत में मां के सामने नाबालिग को मारी थी गोली, फरार आरोपी गिरफ्तार

Accused Arrested : एएटीएस नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने तनीश उर्फ लाला को चेज कर दबोचा, हथियार और स्कूटी बरामद 

by Anurag Ranjan
delhi-crime-news-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस ने आदर्श नगर थाने में दर्ज फायरिंग और हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी (Accused Arrested) जहांगीरपुरी निवासी तनीश उर्फ लाला (19) को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके का डॉन बनने और धौंस जमाने की चाहत में उसने मां के सामने उसके नाबालिग बेटे पर गोली चलाई थी। उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और अपराध में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।  

डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि 7 जुलाई को रात 10:14 बजे ट्रॉमा सेंटर, सिविल लाइंस से सूचना मिली कि आर्यन (17) नामक नाबालिग को गोली लगने से घायल अवस्था में भर्ती किया गया है। पीड़ित की मां नीतू ने बताया कि वह अपने बेटे और अन्य लोगों के साथ आजादपुर में फुट ओवर ब्रिज के पास खड़े थे, तभी तनीश और 3-4 अन्य लड़कों ने फायरिंग कर दी। आर्यन को दो गोलियां लगीं। पुलिस ने हत्या की कोशिश की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

10 जुलाई की रात एएटीएस को गुप्त सूचना मिली कि तनीश (Accused Arrested) मजलिस पार्क के पास अवैध पिस्तौल के साथ आएगा। सोचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने निजी वाहनों से मजलिस पार्क में घेराबंदी की। मुखबिर ने तनीश को काले-नीले रंग की स्कूटी पर देखकर इशारा किया। टीम ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से भागा। पीछा करने के बाद टीम ने स्कूटी को रोककर तनीश को पकड़ा। तलाशी में हथियार बरामद हुआ।

पूछताछ में उसने पुरानी रंजिश के चलते तीन साथियों के साथ हमले की बात कबूल की। वह पहले भी फायरिंग के मामले में शामिल रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read Also: Delhi News : मिठाई पुल पर इमारत ढहने से हादसा, एक की मौत, डीएमआरसी ने शुरू की जांच  

Related Articles