Home » Delhi Road Rage : कमला मार्केट में रोड रेंज में हॉर्न बजाने पर पति पत्नी पर चला दी थीं गोलियां – दो गिरफ्तार, हथियार और गोलियां बरामद

Delhi Road Rage : कमला मार्केट में रोड रेंज में हॉर्न बजाने पर पति पत्नी पर चला दी थीं गोलियां – दो गिरफ्तार, हथियार और गोलियां बरामद

Delhi Road Rage : पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

by Anurag Ranjan
Delhi police arrest suspects in Kamla Market road rage shooting where a couple was attacked over horn honking
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : कमला मार्केट थाना पुलिस ने एक रोड रेज फायरिंग (Delhi Road Rage) मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक वारदात में उपयोग एक पिस्टल, एक गोली का खोखा, एक गोली का सिरा और अपराध में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की सुजुकी बर्गमैन स्कूटी बरामद की है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण ने इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  

पुलिस को 25 जुलाई को अजमेरी गेट के पास मोहल्ला निहारियां चौक के नजदीक फायरिंग की एक घटना की सूचना कमला मार्केट थाने में प्राप्त हुई थी। मौके पर जांच के दौरान पुलिस ने एक इस्तेमाल किया हुआ गोली का खोखा और एक गोली का सिरा बरामद किया। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहा था, तभी एक सफेद सुजुकी बर्गमैन स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोका। जब पीड़ित की पत्नी ने हॉर्न न बजाने के लिए सवाल किया, तो स्कूटी चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर पीछे बैठे व्यक्ति ने गोली चला दी धमकी देते हुए दोनों मौके से फरार हो गए।

पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। डीसीपी निधिन वाल्सन के मार्गदर्शन में, एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल (Delhi Road Rage) के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया, जिसमें आरोपियों और उनकी स्कूटी की तस्वीरें कैद हुईं। गुप्त सूचनाओं और फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनो आरोपी ब्रह्मपुरी निवासी मोहम्मद अमान उर्फ तोता (19) और नोमान, (19 ) को पकड़ लिया। अब पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है, साथ ही इन्हें हथियार उपलब्ध कराने वाले सप्लायर की भी जानकारी जुटा रही है।

Read Also: Delhi : गाजीपुर पेपर मार्केट में मामूली विवाद ने लिया खूनी रंग, रोड रेज की घटना में युवक की चाकू मारकर हत्या

Related Articles

Leave a Comment