जांच में आया कॉलर से झगड़े के बाद लड़की ने स्वेच्छा से ली थी लिफ्ट, सुरक्षित बरामद
नई दिल्ली: मौजपुर क्षेत्र से एक लड़की के अपहरण की सूचना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। मंगलवार तड़के करीब 2:50 बजे भजनपुरा थाने में मिली कॉल में बताया गया कि विजय पार्क, मौजपुर में 4-5 लोगों ने एक कार में लड़की का अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गए। इस सूचना ने पुलिस को तुरंत हरकत में ला दिया। कुछ ही घंटों में पुलिस ने लड़की को सुरक्षित बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी महिला मित्र को विजय पार्क छोड़ने जा रहा था, तभी एक कार में सवार कुछ लोगों ने लड़की को जबरन उठा लिया और फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भजनपुरा पुलिस ने तुरंत आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही टीमों और पड़ोसी जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया। एक संदेश प्रसारित किया गया और अपराधी वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गईं।
कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लड़की को ढूंढ निकाला। पूछताछ में लड़की ने सनसनीखेज खुलासा किया कि रास्ते में उसका कॉलर के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने स्वेच्छा से दूसरी गाड़ी में लिफ्ट ले ली थी। इसके बाद वह सुरक्षित अपने घर पहुंच गई थी।
लड़की की मेडिकल जांच जेपीसी अस्पताल में कराई गई, जहां उसकी हालत सामान्य पाई गई। पुलिस ने जांच पूरी कर पाया कि यह अपहरण का मामला नहीं था।
Delhi: मौजपुर में लड़की के सरेआम अपहरण की कॉल से मचा हड़कंप
Delhi: पूछताछ में लड़की ने सनसनीखेज खुलासा किया कि रास्ते में उसका कॉलर के साथ झगड़ा हो गया था.
113