Home » Rain Effect : दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश का कहर : 80 उड़ानें प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी व्यवधान

Rain Effect : दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश का कहर : 80 उड़ानें प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी व्यवधान

मौसम विभाग ने पहले ही इस अवधि के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में 14 जून की देर रात से 15 जून 2025 की तड़के तक चली तेज आंधी और बारिश ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उड़ान संचालन को बुरी तरह प्रभावित किया। रडार डॉट कॉम के अनुसार, इस दौरान खराब मौसम के कारण कुल 80 उड़ानें प्रभावित हुईं, जिनमें कई डायवर्ट, देरी और रद्द हुईं। मौसम विभाग ने पहले ही इस अवधि के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी।

देर रात मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन को बाधित कर दिया। कम दृश्यता और तेज हवाओं ने विमानों के उतरने और उड़ान भरने में जोखिम पैदा किया। जिससे करीब 80 उड़ानें प्रभावित हुई। इसमें 20 उड़ानों को दिल्ली से डायवर्ट करना पड़ा। इन्हे दिल्ली के बजाय जयपुर, लखनऊ, और अमृतसर जैसे पास के हवाई अड्डों की ओर भेज दिया गया।

वहीं करीब 50 उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल थीं। देरी का समय 30 मिनट से 3 घंटे तक रहा, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा करीब 10 उड़ानों को रद्द किए जाने की सूचना है। क्योंकि मौसम में सुधार की संभावना नहीं थी और सुरक्षा कारणों से एयरलाइंस ने यह फैसला लिया। इनमें ज्यादातर छोटी दूरी की घरेलू उड़ानें थीं।

Read Also: Delhi police : 21 साल बाद डॉ. डेथ का करीबी साथी अलीगढ़ से हुआ गिरफ्तार

Related Articles