नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली पुलिस यूनिट ने वाहन चोरी के खिलाफ चलाए ऑपरेशन एंटी ऑटो लिफ्टर (Operation Anti Auto Lifter) में 10 शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 चोरी की स्कूटी और 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सचिन, परविंदर सिंह, राहुल, पवन, लोकेश, रवि कुमार, गोविंद उर्फ गंजा, ऋषिकेश, ऋतिक, दीपांशु उर्फ मुकेश और सौरभ के रूप में हुई है। ये सभी पहले भी विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।
इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने तिलक नगर, मुखर्जी नगर, विकासपुरी, हरी नगर, मोती नगर, राजौरी गार्डन, कोटला मुबारकपुर, पंजाबी बाग, राजेंद्र नगर, ख्याला और नजफगढ़ थाना क्षेत्रों में दर्ज 15 वाहन चोरी के मामलों को सुलझा लिया है। वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की राजौरी गार्डन, तिलक नगर, जनकपुरी, हरी नगर, खयाला, रघुवीर नगर, पंजाबी बाग, मादीपुर और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर इन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, ये ऑटो लिफ्टर संगठित तरीके से वाहन चोरी (Operation Anti Auto Lifter) की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। बरामद वाहनों में स्कूटी और मोटरसाइकिल शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराया गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है ताकि उनके अन्य अपराधों और उनके साथियों का भी पता लगाया जा सके।