नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में गुरुवार देर रात 1:30 बजे पुलिस और कुख्यात अपराधी आकाश झा उर्फ मोनू (25 वर्ष) के बीच मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें गोली कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट से टकराई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि आकाश झा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें डकैती, गोलीबारी और मारपीट शामिल हैं। वह गौतम बुद्ध नगर (यूपी) में गुंडा एक्ट के तहत वांछित था। हाल ही में उसके खिलाफ उगाही करने की शिकायतें मिली थीं, लेकिन कोई भी औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं था।
पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट ने उसे बचा लिया। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आकाश घायल हो गया। उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर राजेश मौर्य, एसआई अनिल चिकारा, एएसआई ओम प्रकाश सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विकासपुरी थाने में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।