Jamshedpur : उत्तरी दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग पासपोर्ट के जरिए कई देशों की यात्रा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति जमशेदपुर स्थित गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडुंगरी इलाके में किराए के मकान में रह रहा था।रविवार को दिल्ली पुलिस ने रांची एटीएस टीम के सहयोग से जमशेदपुर के गोलमुरी, साकची और कपाली क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया।
दिल्ली में गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने गोलमुरी के टुइलाडुंगरी स्थित हिंदू बस्ती और मुस्लिम बस्ती के बीच एक गली में किराए के मकान में रह रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया। इनको थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए युवकों में अब्दुल गनी समेत दो अन्य शामिल हैं। तलाशी के दौरान कमरे से कुछ अफगानिस्तान से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए, जिसके बाद सभी को गोलमुरी थाना लाकर गहन पूछताछ की गई।
देर रात दिल्ली पुलिस ने तीन युवकों को नोटिस देकर छोड़ दिया और उनसे लिखित जवाब तलब किया है। वहीं, अन्य युवकों से पूछताछ चल रही है। कपाली से भी कुछ युवकों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। दिल्ली से गिरफ्तार मुख्य आरोपी को पुलिस अपने साथ एक सुरक्षित स्थान पर ले गई है। पूरे मामले की जांच का दायरा अब झारखंड तक फैल गया है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से छानबीन में जुटी हैं।

