नई दिल्ली : रोहिणी में केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 12:30 बजे एक सनसनीखेज गोलीबारी (Firing at Businessman’s Office) की घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक कारोबारी के कार्यालय में घुसकर गोलीबारी की और लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित प्रदीप कुमार (35) रोहिणी के सेक्टर 16 में ट्रैवल एजेंट के रूप में काम करते हैं। देर रात करीब 12:30 बजे उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनके कार्यालय में गोलीबारी हुई है। प्रदीप ने बताया कि वह अपने कार्यालय में थे, तभी तीन से चार लोग अचानक घुस आए। हमलावरों ने उन पर लाठियों से हमला किया और गोलीबारी की। इस दौरान कार्यालय की मेज पर रखे दो मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। हमले में घायल प्रदीप को बीएसए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
के एन काटजू मार्ग पुलिस थाने की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उनकी सेक्टर 16 में एक अन्य ट्रैवल ग्रुप के साथ यात्री सेवाओं को लेकर व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे सोनू झाकर, उनके चचेरे भाई नवीन और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों का हाथ है। पुलिस ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत होती है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी (Firing at Businessman’s Office) दर्ज की है। आरोपियों की तलाश में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है, जो छापेमारी कर रही है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके।
Read Also: Delhi : डॉन बनने की चाहत में मां के सामने नाबालिग को मारी थी गोली, फरार आरोपी गिरफ्तार