रांची : रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर कुशवाहा समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। प्रदर्शन में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए समाज के लोग शामिल थे, जिन्होंने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी की।
कुशवाहा समाज के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शशिभूषण मेहता, जो कुशवाहा समुदाय से हैं, ने 2024 के विधानसभा चुनाव में पांकी सीट पर बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को 9,796 वोटों के अंतर से हराया और कुल 75,991 वोट प्राप्त किए। प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि समाज की हिस्सेदारी और मेहता की जीत को देखते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।
इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधानसभा चुनाव की हार पर दो दिवसीय समीक्षा बैठक चल रही थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुशवाहा समाज ने पार्टी के लिए हमेशा समर्थन दिया है, और अब पार्टी को उनके नेता को उचित प्रतिनिधित्व देना चाहिए।
Read Also : Saraikela Incident : ट्रेन से कटकर झारखंड आंदोलनकारी वरुण चक्रवर्ती की मौत