जमशेदपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बुलाए गए समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होने पर जिले के 36 स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। डीईओ कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में सभी स्कूलों को 24 घंटे के अंदर अपना जवाब देने को कहा गया है। डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने कहा कि जवाब मिलने के बाद इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि 6 जून को डीईओ कार्यालय में इन स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की थी इसमें बोर्ड परीक्षा परिणाम के मूल्यांकन के साथ ही कई आम बिंदुओं पर स्कूलों से जानकारी ली गई थी। विभाग की ओर से इस बैठक में सभी स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों को शामिल होने को कहा गया था। लेकिन इसके बाद भी 36 स्कूल बैठक में शामिल नहीं हुए। इसे विभागीय आदेश का अवहेलना मानते हुए विभाग ने नोटिस जारी किया। यह बैठक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश पर बुलाई गई थी जिसमें स्कूलों के मैट्रिक परीक्षा परिणाम का मूल्यांकन कर उसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी थी। लेकिन बैठक में आधे से अधिक स्कूलों के शामिल नहीं होने से रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी।
समीक्षा बैठक में शामिल नहीं होने वाले 36 स्कूलों को डीईओ कार्यालय ने जारी किया नोटिस
written by Rakesh Pandey
78
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी