Home » श्रावणी मेला में सोमवार को नहीं मिलेगी शीघ्रदर्शनम की सुविधा 

श्रावणी मेला में सोमवार को नहीं मिलेगी शीघ्रदर्शनम की सुविधा 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मंगलवार से रविवार को रहेगी सुविधा, 600 रुपया होगा कूपन का शुल्क 

देवघर : Deoghar Mela 2024 : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर झारखंड स्थित देवनगरी देवघर सज धजकर तैयार है। द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक बाबा बैद्यनाथ यहां विराजते हैं। एक महीना तक चलने वाला विश्व का सबसे अधिक अवधि का मेला सोमवार से शुरू हो रहा है।

देश से कोने कोने से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिया है। क्यू सिस्टम, क्राउड कंट्रोल सिस्टम को अपडेट किया है।

मेला में पांच सोमवार होगा। जिला प्रशासन ने एक ठोस निर्णय लिया है कि श्रावणी मेला में सोमवार के दिन शीघ्रदर्शनम की कोई सुविधा नहीं होगी।

एसडीएम सह मंदिर प्रभारी सागरी बराल ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान सोमवार को शीघ्रदर्शनम की सुविधा नहीं दी जाएगी। यह आम भक्तों के हित और होने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया है। मंगलवार से रविवार तक शीघ्रदर्शनम की

सुविधा मिलेगी। मेला के समय कूपन का दर छह सौ रुपया होगा। आने वाले समय में यह देखा जाएगा कि भीड़ किस तरह रहती है। यदि किसी दिन अधिक भीड़ होगी तो

काउंटर से शीघ्रदर्शनम कूपन की संख्या को जारी करने की संख्या निर्धारित कर दिया जाएगा। छह काउंटर बनाए गए हैं।

सोमवार से मंदिर के खुलने का समय भी बदल गया है। मेला में बाबा मंदिर का पट प्रतिदिन सुबह 3:05 पर खुलेगा । अरघा के माध्यम से जलार्पण होगा। बीमार व लाचार भक्त के जलार्पण के लिए मंदिर प्रांगण स्थित निकास द्वार से सटे तीनबह्य अरघा की व्यवस्था की गयी है। यहां श्रद्धालु जलार्पण कर सकते हैं।

Related Articles