देवघर : सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में शिवभक्तों का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के सुबह 04:10 बजे मंदिर के पट खुलते ही जलार्पण की शुरुआत हुई और देखते ही देखते कांवरियों की लंबी कतारें बाबा दरबार तक आशीर्वाद पाने को आतुर दिखीं।
सुल्तानगंज से 105 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा पूरी कर शिवभक्त ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ बाबा बैद्यनाथ पर गंगाजल चढ़ा रहे हैं। इस बार श्रावणी मेले में अब तक कुल 47 लाख 69 हजार 780 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है। बाबा की नगरी में देश के कोने-कोने से ही नहीं, विदेशों से भी भोलेनाथ के भक्त उमड़ रहे हैं।
कड़ी सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बीच शांतिपूर्वक जलार्पण
देवघर जिला प्रशासन द्वारा बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए रूटलाइन तय की गई है। श्रद्धालु पूरी व्यवस्था के साथ कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और स्वयंसेवी संगठन दिन-रात तैनात हैं।
उपायुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और नेहरू पार्क स्थित IMCR कंट्रोल रूम का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को कतार में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी सुरक्षा एवं सुविधा-व्यवस्थाएं हर समय एक्टिव मोड में रहें।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, शिवगंगा घाट, नेहरू पार्क और बाबा मंदिर समेत सभी मुख्य स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों, दंडाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के प्रति विनम्रता और सेवा भाव रखें, ताकि श्रद्धालु देवघर से एक सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें।
Also Read: RANCHI NEWS: शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, अमर रहे के नारों से गूंजा एयरपोर्ट