Home » Deoria News : बहन को फोन करने से नाराज भाई ने की युवक की हत्या, 24 घंटे में खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Deoria News : बहन को फोन करने से नाराज भाई ने की युवक की हत्या, 24 घंटे में खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रविवार रात करीब 10:30 बजे आदित्य भोजन के बाद घर से निकला। सोमवार सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवरिया : जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुजुरी खुर्द गांव में प्रेम प्रसंग के चलते दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शादी-शुदा बहन को बार-बार फोन करने से नाराज युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 22 वर्षीय आदित्य उर्फ सूरज की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या का कारण बना बहन से बातचीत

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी नितेश गौड़ की शादीशुदा बहन से आदित्य लगातार फोन पर बात करता था, जिसे लेकर नितेश कई बार मना कर चुका था। लेकिन आदित्य नहीं माना, जिससे नाराज होकर नितेश ने अपने दोस्तों रितेश यादव और राकेश गौड़ के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

रविवार रात करीब 10:30 बजे आदित्य भोजन के बाद घर से निकला। सोमवार सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की और शव की पहचान हरिप्रसाद गोंड के बेटे आदित्य उर्फ सूरज के रूप में हुई।

24 घंटे में खुलासा

एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर एसओजी प्रभारी दीपक कुमार और थानाध्यक्ष लवकुश यादव ने टीम के साथ जांच शुरू की। शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद नितेश ने जुर्म कबूल कर लिया।
तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना से जुड़े अहम सबूत बरामद किए:

  • चाकू (आला कत्ल): नितेश के घर के पीछे खेत में मिट्टी में दबा मिला
  • मोबाइल फोन: मृतक आदित्य का मोबाइल बभनी रोड किनारे सूखे कुएं से मिला
  • खून से सनी शर्ट: राकेश के घर से बरामद की गई

एसपी विक्रांत वीर ने प्रेस वार्ता में कहा- “यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रेम प्रसंग के चलते की गई यह हत्या समाज में जागरूकता की कमी को दर्शाती है। हमारी टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए 24 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। सभी आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

Read Also: Gorakhpur News: माफिया सुधीर सिंह की तलाश तेज, फरारी के दौरान सुधीर फेसबुक आईडी से शेयर कर रहा है पोस्ट और रील्स

Related Articles