रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 31 जुलाई एवं 1 अगस्त 2025 को झारखंड की राजधानी रांची के दौरे पर आ रही हैं। इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा के लिए समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया और राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न विभागीय तैयारियों की समीक्षा की गई।
सुरक्षा, यातायात और कार्यक्रम स्थलों पर हुई विस्तृत चर्चा
बैठक में राष्ट्रपति के सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, स्वागत-सत्कार, एवं कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि राष्ट्रपति का दौरा पूरी तरह त्रुटिरहित और गरिमापूर्ण हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे परस्पर समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से कार्यों को पूरा करें।
साफ-सफाई से लेकर अग्निशमन तक, सभी विभागों को सौंपे गए दायित्व
बैठक के दौरान कार्यक्रम स्थलों एवं संभावित स्थलों की व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, अग्निशमन, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, शौचालय और पार्किंग व्यवस्था जैसे विषयों की विभागवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रूटलाइन पर सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष निर्देश
राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र रूटलाइन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सजगता और संवेदनशीलता के साथ करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाएगी और सभी विभागों के कार्यों की प्रगति पर निगरानी रखी जाएगी।
बैठक में शामिल रहे जिले के प्रमुख पदाधिकारी
इस समीक्षा बैठक में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, यातायात पुलिस अधीक्षक कैलाश करमाली, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, योजना पदाधिकारी एवं पेयजल, सड़क, बिजली, अग्निशमन जैसे विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।