Jamshedpur News : JLKM नेता देवाशीष महतो ने कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी निष्क्रियता और ढुलमुल रवैये के कारण क्षेत्र में बड़ी वारदात हो सकती है। देवाशीष ने आरोप लगाया कि उन्होंने 25 जुलाई और 29 जुलाई 2025 को आवेदन देकर भूमि माफियाओं द्वारा रची गई हत्या की साजिश की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। देवाशीष महतो छोटा गम्हरिया के रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को लेकर तरणि महतो, राजू मांझी, तेजुलाल महतो, संतोष महतो, दिलीप कुमार महतो, मोहम्मद जब्बार उर्फ हयात और बसंत साहू समेत कई लोगों ने साजिश रची है। देवाशीष का कहना है कि ये सभी उनके नाना की अंचल संपत्ति में हिस्सेदारी को रोकने के प्रयास में हैं, जबकि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में संशोधन के बाद उन्हें बराबरी का हक मिलता है।
देवाशीष महतो ने यह भी आरोप लगाया कि कपाली ओपी प्रभारी इन भूमाफियाओं का सहयोग कर रहे हैं और उनके आवेदन को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई तो वे कपाली ओपी के समक्ष धरने पर बैठेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि एक साजिश के तहत उनके हिस्से की जमीन पर धारा 144 लगा दी गई है, जबकि भूमाफियाओं द्वारा बेची जा रही भूमि को छूट दी गई है। बिना पारिवारिक बंटवारे के जमीन बेचना अवैध है, फिर भी प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े करती है। उन्होंने चेताया कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी कपाली ओपी प्रभारी और भूमाफिया गिरोह पर होगी।