Home » Jamshedpur : डीजीसीए ने अल्केमिस्ट एविएशन पर लगे रोक को हटाया

Jamshedpur : डीजीसीए ने अल्केमिस्ट एविएशन पर लगे रोक को हटाया

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर एयरपोर्ट पर स्थित अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षण विमान के 20 अगस्त को चांडिल डैम में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने कंपनी द्वारा ट्रेनिंग देने पर रोक लगा दी थी। इस घटना में ट्रेनर और ट्रेनी पायलट की मौत हो गई थी। अब, चार महीने बाद, डीजीसीए ने कंपनी पर लगे रोक को समाप्त कर दिया है, जिससे ट्रेनिंग सेवाएं दोबारा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।

1 जनवरी से बहाल हो सकती हैं सेवाएं

अल्केमिस्ट एविएशन के संचालक मृणाल कांति पाल ने बताया कि डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद कंपनी 1 जनवरी 2025 से सेवाएं बहाल करने की तैयारी कर रही है। कंपनी पहले से प्रशिक्षण ले रहे पायलटों को पुनः ट्रेनिंग देगी। फिलहाल, कंपनी के पास 5 प्रशिक्षण विमान हैं, जो नए सत्र में इस्तेमाल किए जाएंगे।

20 अगस्त को हुआ था बड़ा हादसा

20 अगस्त की दोपहर जमशेदपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद अल्केमिस्ट एविएशन का प्रशिक्षण विमान लापता हो गया था। विमान में कैप्टन जीत और ट्रेनी पायलट शुभ्रदीप सवार थे। पहले यह सूचना मिली थी कि विमान ने पटमदा क्षेत्र में आपात लैंडिंग की है, लेकिन बाद में चांडिल डैम में इसके गिरने की पुष्टि हुई।ग्रामीणों की सूचना पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान चांडिल डैम से दोनों पायलटों के शव बरामद किए गए। करीब सात दिन बाद, नौसेना के सहयोग से विमान का मलबा भी निकाल लिया गया।

Related Articles