- सभी पर नकेल कस पूरे गिरोह को खत्म करने का निर्देश
रांची : डीजीपी ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित जिलों में चल रहे नक्सल अभियान की समीक्षा की। बैठक में सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी अखिलेश झा, आईजी अभियान एवी होमकर, स्पेशल ब्रांच के डीआईजी एस कार्तिक, सब के एसपी नाथू सिंह मीणा समेत कई मौजूद रहे। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इसमें रांची, धनबाद, चाईबासा, सरायकेला, खूंटी, गुमला, लातेहार, गढ़वा, पलामू, बोकारो, चतरा, हजारीबाग, लोहरदगा, सिमडेगा, रामगढ़, गिरिडीह और लोहरदगा जिले के एसपी शामिल हुए। इस दौरान डीजीपी ने सभी अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने नक्सली परिदृश्य को लेकर गहन समीक्षा की। डीजीपी ने पूरी तरह से आपराधिक गुटों को खत्म करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने स्प्लिंटर ग्रुप, नक्सली, उग्रवादी पर लगाम लगाने के आदेश दिए। साथी सभी अफसरों को कहा कि अपनी सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं।
पिछले एक सप्ताह में चलाए गए अभियान की समीक्षा
नक्सली और उनके समर्थकों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के समर्थकों की पहचान कर एक डाटा तैयार करें। डीजीपी ने पिछले एक सप्ताह में चलाए गए नक्सल अभियान की जानकारी ली। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों से नक्सल प्रभावित इलाकों का स्टेटस जाना। साथी इस पर निकल रहे रिजल्ट की भी समीक्षा की।
नक्सलियों का प्रोफाइल बनाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने का निर्देश
डीजीपी ने सभी पुलिस पोस्ट, टिकट पर प्रतिनियुक्ति सीएपीएफ, जैप, आईआरबी, झारखंड जैगुआर के अफसर को निर्देश दिया कि वह अपने दुश्मनों की पहचान करें। सभी का विस्तृत प्रोफाइल बनाना सुनिश्चित करें ताकि अपने दुश्मनों की जानकारी सबको हो सके। डीजीपी ने कहा कि पिछले 5 साल में जितने भी नक्सली गिरफ्तार हुए, इनके द्वारा दिए गए बयान और उनके प्रोफाइल और सभी का फोटो के साथ विस्तृत प्रोफाइल बनाएं। सभी के प्रोफाइल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने का निर्देश दिया।
सूचना का सत्यापन कर कार्रवाई करने का निर्देश
बैठक में डीजीपी ने विशेष शाखा एसआईबी से दी गई सूचना कि भी समीक्षा की। साथ ही उसे पर की गई कार्रवाई की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिस इकाई से सूचना प्राप्त होती है, उसका त्वरित गति से सत्यापन करते हुए सभी जिलों के एसपी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।