Dhalbhumgarh : धालभूमगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर से पीतल के बर्तन और घंटी चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। धालभूमगढ़ थाने में इस मामले में केस दर्ज किया गया था।
इस मामले में शिकायतकर्ता धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ के रहने वाले विपलव ने लिखित आवेदन में बताया था कि 19-20 जुलाई की रात अज्ञात चोर मंदिर से पीतल की चार थाली, एक लोटा, एक दिया, एक छोटी घंटी और मुख्य द्वार पर टंगी बड़ी घंटी चोरी कर ले गए हैं। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में 20 जुलाई को सुबह 3:10 बजे दो अज्ञात युवक काले रंग की स्कूटी से आते और चोरी की घटना को अंजाम देते दिखाई दिए थे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय आधार पर जांच करते हुए आरोपी जमशेदपुर के जवाहर नगर बागान शाही के अरमान को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी में प्रयुक्त काला एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई है। चोरी का सामान मानगो के दाईगुट्टू की रहने वाली महिला सोनी कुमारी साव ने खरीदा था। महिला को भी पकड़ा गया। पुलिस ने पचन बर्तन भंडार से चोरी का सामान बरामद किया है।
फरार आरोपी का नाम राजा उर्फ बिल्ला है, जो जवाहर नगर, बागान साही का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। बरामद सामान में पितल के 2 थाली, 1 गिलास, 1 दिया, 1 घंटी, 1 छोटा बाल्टी, एक काला स्कूटी और एक वीवो एंड्रॉयड मोबाइल शामिल हैं।
Read also Seraikela News : सरायकेला में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौत