गिरिडीह : धनबाद ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने बुधवार शाम गिरिडीह जिले के धनवार में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) दुर्गेश नंदन सहाय को एक उपभोक्ता से बकाया बिजली बिल माफ करने के नाम पर आठ हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरिडीह के धनवार में हुई कार्रवाई
धनवार में कार्यरत बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर दुर्गेश नंदन सहाय ने एक बिजली उपभोक्ता से उसके बकाया बिल को माफ करने के बदले आठ हजार रुपये की घूस की मांग की थी। इसके बाद उपभोक्ता ने इस मामले की जानकारी धनबाद एसीबी के अधिकारियों को दी, जिससे कार्रवाई शुरू हुई। एसीबी की टीम ने उपभोक्ता से संपर्क कर उसे घूस की रकम तैयार करने को कहा और फिर तय योजना के अनुसार, दुर्गेश नंदन सहाय को उपभोक्ता से आठ हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार में कमी आने की उम्मीद
इस कार्रवाई के बाद, एसीबी की टीम आरोपित इंजीनियर दुर्गेश नंदन सहाय को धनवार थाना में आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद धनबाद ले गई। बताया जाता है कि एसीबी की यह सटीक और सख्त कार्रवाई धनबाद में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और राज्य में बेहतर प्रशासन की दिशा में प्रगति होगी।

