Home » Dhanbad BCCL CBI Arrest : धनबाद में सीबीआई का छापा, लोदना एरिया में 20 हजार की रिश्वत लेते धौड़ा सुपरवाइजर समेत दो गिरफ्तार

Dhanbad BCCL CBI Arrest : धनबाद में सीबीआई का छापा, लोदना एरिया में 20 हजार की रिश्वत लेते धौड़ा सुपरवाइजर समेत दो गिरफ्तार

Jharkhand Hindi News : रिटायरमेंट के बकाया भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत

by Anand Mishra
dumka- news -cbi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने धनबाद के लोदना एरिया से दो लोगों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में बीसीसीएल के धौड़ा सुपरवाइजर राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी रामाश्रय गड़ेरिया शामिल हैं।

यह मामला तब सामने आया जब लोदना में कार्यरत एक कर्मी ने अपनी रिटायरमेंट की बकाया राशि के भुगतान के लिए सुपरवाइजर से संपर्क किया। आरोप है कि सुपरवाइजर ने इस काम के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे सीबीआई से की।

Dhanbad BCCL CBI Arrest : सीबीआई ने रंगे हाथ दबोचा, तलाशी अभियान जारी

शिकायत का सत्यापन करने के बाद, सीबीआई ने मामले को सही पाया और बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे लोदना पहुंची। कुछ देर इंतजार के बाद, टीम ने अचानक छापेमारी कर दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। सीबीआई के एसएसपी पीके झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही, उनके घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान भी चलाया गया है।

Read Also- Giridih Court Employee Death : गिरिडीह में न्यायालय कर्मी की संदिग्ध मौत, नहीं कराया गया पोस्टमार्टम, सदमे में पत्नी आईसीयू में भर्ती

Related Articles