Home » Dhanbad bike thief absconding : धनबाद में पुलिस हिरासत से भागा बाइक चोर, अधिकारियों के छूटे पसीने; पुलिस ने साधी चुप्पी

Dhanbad bike thief absconding : धनबाद में पुलिस हिरासत से भागा बाइक चोर, अधिकारियों के छूटे पसीने; पुलिस ने साधी चुप्पी

दोपहर पुलिस सोनू को उसकी निशानदेही पर छापेमारी करने के लिए ले जा रही थी, तभी बीच रास्ते में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

by Reeta Rai Sagar
Dhanbad bike thief absconding
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले में पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ तिसरा थाना पुलिस की हिरासत से एक शातिर बाइक चोर सोनू चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। हालांकि पुलिस इस तरह की घटना से इनकार कर रही है, लेकिन पूरे क्षेत्र में यह खबर आग की तरह फैल चुकी है और चर्चा का बाजार गर्म है।

छापेमारी के दौरान भागा आरोपी

सूत्रों के मुताबिक, तिसरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बलियापुर क्षेत्र से बाइक चोर सोनू को धर दबोचा था। आरोपी को थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। गुरुवार की दोपहर पुलिस सोनू को उसकी निशानदेही पर छापेमारी करने के लिए ले जा रही थी, तभी बीच रास्ते में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

सोनू के खिलाफ विभिन्न थानों में बाइक चोरी के कई मामले दर्ज होने की बात कही जा रही है। फिलहाल, पुलिस एक बार फिर सोनू की तलाश में जुट गई है।

पुलिस अधिकारी ने साधी चुप्पी

इस घटना के संबंध में जब तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी चोर के भागने से इनकार करते हुए फोन काट दिया। पुलिस का यह रवैया इस बात की पुष्टि करता है कि कहीं न कहीं इस घटना में लापरवाही हुई है, जिसे पुलिस छिपाने की कोशिश कर रही है। पुलिस हिरासत से आरोपी का फरार हो जाना कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Also Read: MP Khiru Mahato : PM से सांसद ने लगाई कोयला चोरी रोकने की गुहार, पीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

Related Articles

Leave a Comment