Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद शहर में कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए CISF ने अलग-अलग जगहों में छापेमारी की है। दो दिनों के अंदर शहर के केंदुआडीह थाना क्षेत्र और तेतुलमारी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 190 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है। सीआईएसएफ जवानों की इस कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है। बता दें धनबाद में इन दिनों कोयले का अवैध कारोबार जोर-शोर से किया जा रहा है।

बता दें कि केंदुआडीह थाना अंतर्गत कुसुंडा क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में छापेमारी कर करीब 125 टन अवैध रूप से जमा किया गया कोयला CISF ने जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। CISF ने जब्त कोयले को जेसीबी से हाइवा पर लोड कर बीसीसीएल के एनजीकेसी कोलियरी को सौंप दिया है। गोधर कोल डंप में करीब दो घंटे तक छापेमारी चली। बस्ती के खुले मैदान में स्थानीय लोग अवैध रूप से ओसीपी, कोल डंप और ट्रांसपोर्टिंग वाहनों से कोयला एकत्र कर विभिन्न स्थानों पर जमा कर रहे थे।
तेतुलमारी में 24 घंटे में दो बार छापेमारी
इसके अलावा तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह छह नम्बर के समीप कतरास क्षेत्र में तैनात CISF जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर दो बार छापेमारी की। इस दौरान उक्त जगह से करीब 65 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। सीआईएसएफ ने जब्त कोयले को हाइवा ट्रक के जरिए कतरास क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंप दिया है। बताया जाता है कि पांडेडीह के छह नंबर बस्ती के समीप कतरास क्षेत्र के वेस्ट मोदीदिह एकीकृत केशलपुर कोलयरी अंतर्गत आउटसोर्सिंग कम्पनी की परियोजना संचालित है।
धनबाद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
बताया जा रहा है कि कोयले के अवैध धंधा करने वाले गिरोह धनबाद पुलिस की नाक के नीचे से कोयला चोरी कर रहे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों से हर दिन हजारों टन कोयले की तस्करी की जा रही है। वहीं धनबाद पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है।
सीआईएसएफ ने कोयला चोरी पर लिया एक्शन
बता दें कि इन इलाके में कोयला चोरी कर जीविकोपार्जन का कार्य सालों से चल रहा है। इस छापेमारी का नेतृत्व धनसार कैंप के कंपनी कमांडर पारस यादव और पोस्ट कमांडर शंभु कुमार कर रहे थे। इस कार्रवाई में सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम सहित बड़ी संख्या में जवान शामिल थे।