Home » धनबाद मेडिकल कॉलेज में आग, अफरा-तफरी के बीच 8 बच्चे लापता

धनबाद मेडिकल कॉलेज में आग, अफरा-तफरी के बीच 8 बच्चे लापता

by The Photon News Desk
Dhanbad College Aag
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद/Dhanbad College Aag : धनबाद के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में शुक्रवार रात लगभग 9.30 बजे भीषण आग लगने की  घटना के बाद अफरातफरी मची रही। आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में धुआं भर गया। आग के वजह से भगदड़ मच गई और नियोनेटल केयर यूनिट में भर्ती एक युवक की मृत्यु हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

Dhanbad College Aag : भर्ती थे 400 मरीज, निकाले गए बाहर

आग लगने की सूचना मिलने के बाद लगभग 10 बजे आग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में लग गईं। बता दे कि अस्पताल में 400 मरीज़ भर्ती थे जिनमें से अधिकांश लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। अग्निशमन विभाग के नौजवानों, आउटसोर्सिंग कर्मचारी, मेडिकल छात्रों और स्थानीय युवकों ने मिलकर अर्थोपेडिक विभाग मे भरती मरीजों को सबसे अंत में बाहर निकाला।

बच्चे की मौत की फैली अफवाह

इस दौरान एक नवजात शिशु की मृत्यु की खबर भी सामने आई। हालाकि शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि नवजात की मृत्यु घटना के ठीक पहले ही होगी थी। डेथ डिक्लेयर करने के लिए डॉक्टर को कॉल किया गया था। तभी आग लग गई और अफरा तफरी मच गई और बच्चे की मौत की अफ़वाह फैल गई। इस बच्चे के अलावा वार्ड मैं कुल 22 बच्चे थे। सभी सुरक्षित है।

READ ALSO : रांची : उग्रवादियों ने मचाया तांडव, क्रशर प्लांट में की आगजनी, तीन हाइवा, लोडर सहित कई वाहन फूंक डाली

Related Articles